फिरोजाबाद(हि.स.)। थाना दक्षिण पुलिस ने सोमवार को 24 घण्टे के अन्दर छात्र को आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना दक्षिण प्रभारी रवि त्यागी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर नगला भाऊ से आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के फरार आरोपी प्रमोद उर्फ सोनू राठौर पुत्र अनार सिंह निवासी हिमायूपुर नाले की पुलिया, थाना दक्षिण को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार 10 अक्टूबर को विकास पुत्र मानिकचन्द्र ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतक विकास के पिता मानिकचन्द्र ने थाने में गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद उर्फ सोनू व उसके भाई डॉ सुभाष के खिलाफ थाने में आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया था।
