Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशछात्रा से छेड़छाड़ करते मनचले को एसीपी ने पकड़ा, थप्पड़ जड़कर सिखाया...

छात्रा से छेड़छाड़ करते मनचले को एसीपी ने पकड़ा, थप्पड़ जड़कर सिखाया सबक

कानपुर(हि.स.)। जनपद के कर्नलगंज एसीपी ने एक युवती से छेड़छ़ाड़ की शिकायत पर मनचले को पकड़ते हुए सबक सिखाया। उन्होंने फैसला ‘आन द स्पॉट’ कर मनचले को पांच थप्पड़ जड़ दिए। पुलिस मनचले के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है।

कर्नलगंज एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने गुरुवार को बताया कि सिविल लाइंस स्थित एक महिला कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा द्वारा कई दिनों से राह चलते मनचलों द्वारा छेड़छाड़ की जा रही थी। मनचले की शिकायत मिलने पर आज उन्होंने मनचलों को पकड़ने का जाल बिछाया। छात्रा रोजाना की तरह कॉलेज से पढ़ाई कर निकली तो मनचला बाइक से पहुंचा और पीछा करते हुए छेड़छाड़ व अश्लील फब्तियां कसने लगा। इधर, मनचले की हरकत देख पुलिस ने उसे छेड़छाड़ करते हुए घेराबंदी पकड़ लिया।

एसीपी कर्नलगंज ने छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले मनचले को ‘आन द स्पॉट’ फैसला करते हुए पांच थप्पड़ जड़ दिए। पीड़ित छात्रा व उनके परिजनों के सामने मनचले को सबक सिखाए जाने पर उन्होंने एसीपी की सराहना की। छात्रा के पिता का कहना है कि पिछले कई दिनों से पकड़ा गया मनचला बेटी को कॉलेज आते-जाते पीछा कर छेड़ रहा था। कानपुर पुलिस के उसे पकड़ कर अच्छा किया है। ऐसे मनचलों को सबक सीखने व सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मामले में एसीपी ने बताया कि पकड़ा गया मनचला वाला वसीम है। मनचले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

महमूद

RELATED ARTICLES

Most Popular