छात्रा से अश्लीलता के आरोप में विभागाध्यक्ष को प्राचार्य ने नोटिस जारी की

जौनपुर (हि.स.)। जिले के प्रतिष्ठित टीडी कॉलेज के एक विभागाध्यक्ष ने स्नातक की छात्रा से अश्लील बातें की और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। छात्रा ने विभागाध्यक्ष की इस करतूत का वीडियो बना लिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य ने नोटिस जारी कर प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रतिष्ठित टी.डी. कॉलेज के एक विभाग का विभागाध्यक्ष छात्राओं को अपने केबिन में बुलाकर अश्लील बातें करता था। प्रोफेसर की इस गंदी हरकत और नीयत को भांपकर एक छात्रा ने उसकी बातचीत का वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में प्रोफेसर अपने केबिन में छात्रा से अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कर रहा है। इसके एवज में उसने छात्रा को बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) भी कराने का प्रस्ताव दिया। छात्रा के नहीं मानने पर समझा भी रहा है कि शारीरिक संबंध बनाने से कोई दिक्कत नहीं होगी। अब बहुत सी दवाइयां आती हैं, कुछ भी दिक्कत नहीं होगा। विभागाध्यक्ष यह भी कहता है कि एक बार में क्या हो जाएगा। बातचीत के दौरान ही प्रोफेसर कई तरह के अश्लील सवाल भी कर रहा है।

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा प्रोफेसर टीडी पीजी कॉलेज में विभागाध्यक्ष प्रदीप सिंह है। प्रबंधक ने ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है। इस समय ऑनलाइन क्लास चल रही हैं। इसलिए प्रोफेसर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि उनसे मेल और व्हाट्सएप से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने माना कि वीडियो देखने और सुनने में बेहद ही अश्लील है।

गुरु शिष्य के बीच के रिश्ते को धूमिल करने वाला यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसको लेकर टी.डी. कॉलेज काफी सुर्खियों में आ गया है। शुक्रवार को इस मामले में प्रबुद्धजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं सामाजिक और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश है। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में आरोपी विभागाध्यक्ष के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

विश्व प्रकाश/मोहित/राजेश

error: Content is protected !!