Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलछह सदस्यीय टीम करेगी कोरोना का टीकाकरण

छह सदस्यीय टीम करेगी कोरोना का टीकाकरण

संवाददाता

सिद्धार्थनगर। कोविड के लिए टीकाकरण के लिए छह सदस्यीय टीम बनाई जाएगी। यह लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करेगी। टीम में दो पुलिसकर्मी, वैक्सीनेशन करने वाला कर्मचारी, एक सहयोगी व टीकाकरण होने के पश्चात उसका सत्यापन करने वाला एक स्टाफ व स्वास्थ्य विभाग का एक अधिकारी शामिल रहेगा। टीकाकरण के लिए तीन कमरों का इंतजाम अनिवार्य तौर पर करना होगा। इस आशय का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डाक्टर अमित मोहन प्रसाद ने दिया है।
कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। जिला स्तरीय अधिकारियों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को पूरा हो गया। अब 21 से 24 दिसंबर तक ब्लाक स्तर के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। टीकाकरण के दौरान कोई समस्या न आने पाए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वैक्सीन को रखने के लिए जिला अस्पताल में चेन कोल्ड स्थापित करने के लिए स्थान को चिहित कर लिया गया है। इसे सीएमओ दफ्तर के पीछे बनी बिल्डिग में बनाया जाएगा। सीएमओ डाक्टर इंद्रविजय विश्वकर्मा का कहना है कि पहले चरण में जनपद में कुल नौ हजार लोगों का टीकाकरण होगा। सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल में तैनात चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ को टीका लगेगा। इसके अलावा फ्रंट लाइन के कार्यकर्ताओं को भी टीका लगेगा। टीकाकरण से पहले सभी का सत्यापन कराया जाएगा। जिससे दूसरे के नाम पर किसी और को टीका ना लग सके। टीकाकरण की तैयारी पूरी होने को है। जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जल्द ही ब्लाक स्तर पर तैनात कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। कोई कोर-कसर न रहे, इसका ख्याल रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : पुलिस का मकान पर छापा, तीन महिलाएं व चार पुरुष गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Most Popular