Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यछह जिलों के SP समेत 28 पुलिस अधिकारी बदले गए

छह जिलों के SP समेत 28 पुलिस अधिकारी बदले गए

राज्य डेस्क

देहरादून। उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता से ठीक पहले राज्य सरकार ने छह जिलों के पुलिस कप्तान समेत 28 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। गृह विभाग की ओर से गुरुवार रात जारी सूची के अनुसार, पुलिस मुख्यालय में एसपी अपराध एवं कानून व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहीं श्वेता चौबे एसपी चमोली बनाई गई हैं। एसपी चमोली यशवंत सिंह एसएसपी पौड़ी होंगे। एसडीआरएफ कमांडेंट नवनीत भुल्लर अब एसएसपी टिहरी होंगे, यहां से तृप्ति भट्ट को एसपी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी दी है। प्रदीप कुमार राय एसपी उत्तरकाशी होंगे जबकि यहां से मणिकांत मिश्रा को सेनानायक एसडीआरएफ भेजा गया है। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी को 31वीं वाहिनी, रुद्रपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट नैनीताल के एसएसपी होंगे। मंजू नाथ टीसी अल्मोड़ा के नए एसएसपी बनाए गए हैं। पौड़ी की एसएसपी पी. रेणुका देवी को एसपी अपराध एवं कानून व्यवस्था मुख्यालय बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : बच्चे पैदा करने लायक होने पर कर देनी चाहिए लड़कियों की शादी

हरिद्वार में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पद पर तैनात कमलेश उपाध्याय को देहरादून का एसपी देहात बनाया गया है। जबकि, आईपीएस ददन पाल को सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर से सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार बनाया गया है। प्रह्लाद नारायण मीणा को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी से कार्यमुक्त कर पुलिस अधीक्षक सीआईडी एवं सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी नियुक्त किया गया है। निवेदिता कुकरेती को पुलिस अधीक्षक कार्मिक, मुख्यालय बनाया गया है। चंद्रमोहन को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ से कार्यमुक्त कर काशीपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन में तैनात हरबंस सिंह को हल्द्वानी का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जबकि, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी जगदीश चंद्र को नैनीताल का अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक एसआरबी रेलवे जीआरपी, मनोज कुमार कत्याल हरिद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध होंगे। प्रकाश चंद अपर पुलिस अधीक्षक अपराध को उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून बनाया गया है। अरुणा भारती को उप सेनानायक 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार से कार्यमुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी और एटीसी में उप सेनानायक की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : जाली नोट बनाने वाले गैंग के पांच अभियुक्त गिरफ्तार
आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular