छह एक्सप्रेस ट्रेनों में आज से 20 मई के बीच लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

– उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने दी जानकारी

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ग्रीष्म काल में रेल यात्रियों की सुविधा हेतु 6 एक्सप्रेस ट्रेनों में 11 मई शनिवार से 20 मई के बीच विभिन्न तिथियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 14207 मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-दिल्ली ट्रेन में 11 मई को और 13 मई से 17 मई तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इसके अलावा 14208 दिल्ली-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ ट्रेन में 14 मई को और 16 मई से 20 मई तक, ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली 13 मई को और 15 मई से 19 मई तक, ट्रेन संख्या 14206 दिल्ली-अयोध्या कैंट 12 मई को और 14 मई से 18 मई तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम और ट्रेन संख्या 12039 काठगोदाम-नई दिल्ली में 11 मई और 17 मई को वातानुकूलित कुर्सियान एक-एक कोच लगाया जाएगा।

निमित /मोहित

error: Content is protected !!