छपरा-दिल्ली और बनारस-आनंद विहार के बीच चलेंगी आप एंड डाउन की 4 स्पेशल ट्रेनें

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 4 अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी।

सुधीर सिंह के मुताबिक रेलगाड़ी संख्या 05315/05316 छपरा-दिल्ली-छपरा साप्ताहिक आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस छपरा से मंगलवार और शुक्रवार को 14 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच चलेगी वहीं दिल्ली से बुधवार और शनिवार को 15 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच चलेगी। दोनों ट्रेनें 6-6 फेरे लगाएंगी। रेलगाड़ी संख्या 05315 छपरा से सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 11 बजकर 20 पर दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 05316 दिल्ली जंक्शन से दोपहर 2 बजे चलेगी और अगले दिन 1 बजकर 20 पर छपरा पहुंचेगी।

रेलगाड़ी संख्या 05089/05090 बनारस-आनंद विहार टर्मिनल- बनारस फेस्टिवल आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस बनारस से मंगलवार को 14 से 28 नवंबर के बीच चलेगी, वहीं आनंद विहार टर्मिनल से बुधवार को 15 से 29 नवंबर के बीच चलेगी। दोनों ट्रेन 3-3 फेरे लगाएंगी। ट्रेन संख्या 05089 बनारस से रात्रि 9 बजे चलेगी जो अगले दिन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05090 आनंद विहार टर्मिनल से शाम 6 बजकर 15 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 9 बजकर 50 पर बनारस पहुंचेगी।

निमित जायसवाल/पवन

error: Content is protected !!