Tuesday, January 13, 2026
Homeअन्यछपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली सात ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर...

छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली सात ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर परिचालन शुरू

छपरा (हि.स.) । पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते होकर चलने वाली लंबी दूरी की सात महत्वपूर्ण ट्रेनों का 18 से 23 नवम्बर तक मार्ग परिवर्तन कर परिचालन किया जा रहा है। यह जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि छपरा – गोरखपुर रेल खंड पर कई स्थानों पर होने वाले रेलवे समपार फाटकों पर उन्नयन कार्य को मद्देनजर रखते हुए ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
 उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर -देवरिया सदर खण्ड पर 18 एवं 19 नवम्बर को सरदारनगर एवं चौरीचौरा स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-149 स्पेशल तथा 22 एवं 23 नवम्बर को चौरीचौरा एवं गौरीबाजार स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 145 ई पर गर्डर लांच किये जाने के कारण ब्लाक लिया गया है। 
मार्ग परिवर्तन –  04185 ग्वालियर-बरौनी 18, 19, 22 एवं 23 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट – कप्तानगंज – थावे – सीवान के रास्ते चलायी जायेगी। 
 – 04186 बरौनी-ग्वालियर 18, 19, 22 एवं 23 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानंगज-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलायी जायेगी। 
 – 02566 नई दिल्ली-दरभंगा 18, 19, 22 एवं 23 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट- कप्तानगंज- थावे -सीवान के रास्ते चलायी जायेगी ।
 – 04407 दरभंगा-नई दिल्ली 18 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानंगज-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलायी जायेगी । 
– 04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर 19 एवं 22 नवम्बर को गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी । 
 – 04654 अमृतसर-न्य जलपाइगुड़ी 19 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट -कप्तानगंज -थावे -सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। 
 – 00485 जोधपुर -गुवाहाटी 23 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज -थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular