लखनऊ (हि.स.)। छठ पूजा को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए मंडलायुक्त डा. रौशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और पुलिस कमिश्रर एसबी शिरडकर लक्ष्मण मेला पार्क स्थित घाट पर पहुंचे।
छठ पर्व को लेकर नगर निगम की टीमों ने नदी के किनारे व घाटों की साफ-सफाई की। प्रकाश की भी व्यवस्था की गई है। घाटों पर जल पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मंगलवार को मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्रर ने घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान मण्डलायुक्त ने छठ पूजा के मद्देनजर समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
दीपक
