Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशचौधरी चरण सिंह विवि के छात्रों ने समझी पराग मिल्क प्लांट की...

चौधरी चरण सिंह विवि के छात्रों ने समझी पराग मिल्क प्लांट की बारीकियां

मेरठ (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह विवि के सूक्ष्म जीवन विज्ञान विभाग के अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी के छात्रों ने गुरुवार को पराग मिल्क प्लांट परतापुर का औद्योगिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट की बारीकियों को समझा।

कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के निर्देशन में सूक्ष्म जीवन विज्ञान विभाग के छात्रों ने गुरुवार को विभागाध्यक्ष प्रो. मृदुल गुप्ता और संयोजक प्रो. वाई विमला की अध्यक्षता में पराग मिल्क प्लांट परतापुर का औद्योगिक भ्रमण किया। प्रो. वाई विमला ने कहा कि इस औद्योगिक भ्रमण से छात्रों का क्रियात्मक एवं प्रयोगात्मक पक्ष मजबूत होगा।

कंपनी के प्रबंधक सुधीर राठी ने पराग प्लांट की सभी उत्पादों, उनके निर्माण एवं उपकरणों के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर हाकम सिंह ने कंपनी के उत्पादों के प्रोडक्शन एवं मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। औद्योगिक भ्रमण के संयोजक डॉ. दिनेश पंवार ने कहा छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उनको औद्योगिक भ्रमण कराया गया है।

डॉ. लक्ष्मण नागर ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे औद्योगिक भ्रमण समय-समय कराए जाते हैं, जिससे छात्रों में आत्मविश्वास जागृत होता है। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी। इस मौके पर कंपनी के एके पाठक, एसके दीक्षित, डीएन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कुलदीप

RELATED ARTICLES

Most Popular