चौकी से चंद कदमों की दूरी पर टैक्सी में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र  की मोहन नगर पुलिस चैकी के पास एक टैक्सी कार में एक युवक का शव बरामद हुआ है जिसके बाद आसपास सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी केशव सिंह ने बताया कि आज लोगों से सूचना दी कि मोहननगर चैके नजदीक एक टैक्सी कार में युवक की लाश पड़ी हुई है। पुलिस  ने मौके पर जाकर देखा तो युवक के नाक व मुंह से खून बह रहा था और उसकी उम्र 40 वर्ष के आससपास थी। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। 

error: Content is protected !!