चोरी होने पर लगे कोतवाल हटाओ, बिजनौर बचाओ के नारे

-जिला मुख्यालय पर बढ़ती घटनाओं से व्यापारियों में रोष, शीघ्र खुलासे की मांग

बिजनौर। जिला मुख्यालय पर चोरों ने एक धार्मिक सामान और किराना की दुकान से लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। बढ़ती घटनाओं से व्यापारियों में रोष है। आक्रोशित व्यापारियों ने डाकघर चौराहे पर कोतवाल हटाओ, बिजनौर बचाओ के नारे भी लगाए।बिजनौर में आबकारी चौकी से महज चंद कमदों की दूरी पर चिरंजीव सिंह की धार्मिक सामान व नोटों की माला बेचने की दुकान है। चिरंजीव सिंह ने बताया कि वह रविवार की शाम को अपनी दुकान सही से बंद करके गए थे। जब वह सोमवार की सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे तो शटर उखड़ा पड़ा था। आप इससे चोरों के हौसले का अंदाजा लगा सकते हैं कि डाकघर चौराहे पर पूरी रात पुलिस रहती है, उसकी के पास उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान से चोर पीतल की मूर्तियां व नोटों की माला समेत एक लाख से अधिक का सामान चुराकर ले गए हैं। इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए कोतवाल हटाओ, बिजनौर बचाओ के नारे भी लगाए। उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि मंडल के जिला प्रभारी दिलशाद खान ने बताया कि चोरी होने पर सिपाही से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने फोन तक नही उठाया। जब कोतवाल ने फोन उठाया तो उन्होने कहा कि चोरी तो होती रहती है। वही दूसरी घटना डा. मदन मोहन चौराहे के पास की है। जहां चोरों ने निशांत की किराना की दुकान को निशाना बनाते हुए पांच हजार कैश समेत दस हजार रूपएं का कीमती सामान चुरा लिया। नगरवासियों को कहना है कि चोरों के बढ़ते हौसले के आगे पुलिस कुछ नही कर पा रही है। व्यापारियों व नगरवासियों ने नवागत एसपी से घटनाओं को रोकने की मांग की है।
इस दौरान मुनीष त्यागी, रजनीश अग्रवाल, मानव सचदेवा, अहसान भाई, विजयदीप बब्लू, भाजपा नगराध्यक्ष संजीव गुप्ता, गुल्लू भाई, सचिन राजपूत आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!