– नौ सितंबर को चाेरी की आशंका में कबाड़ी की हुई थी पिटाई
– पुरानी थ्रेसर मशीन बेचने के बहाने बुलाकर कबाड़ी को लाठी-डंडे से पीटा
– तहसीलदार ने पेंशन व पारिवारिक लाभ दिलाने की घोषणा के साथ समाप्त कराया सडक जाम
मीरजापुर (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र के घासीपुर निवासी वृद्ध कबाड़ी को चोरी की साइकिल खरीदना महंगा पड़ गया। रविवार की सुबह वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान कबाड़ी की मौत हो गई। आक्रोशित परिजन अदलहाट-इमिलियाचट्टी मार्ग व पौनी बैरियर से कुदारन मार्ग पर तीन घंटे तक सड़क जाम कर आवागमन बाधित रखा। ग्रामीण पीड़ित को मुआवजा व आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे थे। तहसीलदार चुनार अरुण कुमार गिरि ने पेंशन, पारिवारिक लाभ दिलाने की घोषणा के साथ चक्का जाम समाप्त कराया।
अहरौरा थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव निवासी श्यामजी पटेल (60) पुत्र सीताराम की अदलहाट-इमिलियाचट्टी मार्ग पर श्रीपुर मोड़ पर कबाड़ की दुकान है। गत दिनों चुनार थाना क्षेत्र के जरहां, चौकिया, अतरौली गांव से साइकिल की चोरी हुई थी। ग्रामीणों ने चोर को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि श्यामजी के यहां साइकिल बेची है। इसके आधार पर नौ सितंबर को कुछ लोग चोर को लेकर आए और कबाड़ी के यहां साइकिल न होने पर उससे दस हजार रुपया लिए। इसके बाद जरहां गांव में पुरानी थ्रेशर मशीन बेचने के नाम पर दुकानदार को बुलाया गया।
कबाड़ी अपने मोपेड से जरहां गांव गया ताे पहले से घात लगाए बैठे कथित व्यक्तियों ने लाठी व राड से पिटाई कर दी। बेहोश होने पर उसे उसकी दुकान पर छोड़कर फरार हो गए। कबाड़ी की स्थिति देख परिजन वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय लेकर गए, जहां इलाज के दौरान रविवार की भोर तीन बजे उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों शव को लेकर घर आने के बाद सुबह सात बजे चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि श्यामजी की पत्नी शारदा देवी की तहरीर पर दो के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
