–
गाजियाबाद (हि.स.)। लोनी ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो चोरी की गाड़ियां काटकर एक स्पेयर पार्ट्स के रूप में बाजारों में बेचता था। पुलिस ने इस गिरोह के चार बदमाश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 3 दर्जन गाड़ियां बरामद की हैं जो यहां काटने के लिए लाई गई थी।
यह गिरोह ट्रॉनिका सिटी के प्लॉट नंबर डी- 64 में पिछले काफी समय से अवैध वाहन काटने का कारोबार चला रहा था । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईरज राजा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मसरूर अहमद मोहम्मद आबिद जलन और देवेंद्र शर्मा हैं। ये सभी चारों लोग दिल्ली के निवासी हैं। मौके पर मौजूद फर्म के मालिक एवं उनके सहयोगियों ने पूछताछ में बताया कि कि वे दिल्ली से कबाडियों के माध्यम से पुराने तथा चोरी की गाड़ियों को लाकर यहां पर काटकर स्क्रैप बेचते हैं। ये लोग इस कारोबार को काफी समय से कर रहे हैं और उन्हें यह मालूम नहीं है कि अब तक कितनी गाड़ियों को काटकर उनके स्पेयर पार्ट्स बेच चुके हैं। मौके पर काफी संख्या में कटे हुए वाहनों के इंजन के पार्ट्स ,चेचिस नंबर प्लेट अन्य पार्ट्स बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि मौके पर बरामद वाहनों की एफएसएल टीम एवं परिवहन विभाग की टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है ।
