चोरी करने वाले गैंग की दो महिलाएं गिरफ्तार, एक लाख के जेवरात और नगदी बरामद
कानपुर (हि.स.)। हरबंस मोहाल थाने की पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर झांसा देकर गहने एवं रुपए चोरी करने वाली दो महिलाओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी के 62950 रुपए नगद एवं लगभग एक लाख के जेवरात बरामद किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टर गंज निशांक शर्मा ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं की पहचान जूही निवासी लता और आंचल के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि बीते काफी दिनों से भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा वाहनों में यात्रा करते समय चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी। दोनों महिलाओं के खिलाफ हरबंस मोहाल, कलक्टरगंज और चकेरी में भी मुकदमा दर्ज है।
श्री शर्मा ने बताया कि हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र में एक व्यापारी को झांसे में लेकर उसका पैसा चोरी कर लिया गया था, जिसका मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। पुलिस वारदात के खुलासे के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर हरबंस मोहाल थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।
राम बहादुर/बृजनंदन