चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

कानपुर (हि.स.)। नौबस्ता थाने की पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए बुधवार को दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार लाख से अधिक की नकदी, आभूषण और मोटर साइकिल बरामद किया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि मूल निवासी औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के बरूआ आटा गांव निवासी विक्रम उर्फ विक्की और कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र के पुखराया स्वरूप नगर निवासी सुरेश को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इससे पूर्व अंकित शर्मा के खिलाफ नवाबगंज क्षेत्र में वर्ष 2022 में एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया है। गिरोह में सक्रिय कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित दबौली गांव निवासी आशीष सोनकर उर्फ कलश और गुजैनी निवासी सैंकी उर्फ अमन के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।

चोरी का माल कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के स्वरूप नगर पुखराया निवासी सुरेश के पास माल बेचते थे। पुलिस टीम ने सुरेश को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह में सक्रिय आशीष सोनकर और सैंकी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से चार लाख से अधिक नकदी, आभूषण और मोटर साइकिल बरामद किया है। खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

राम बहादुर/दिलीप

error: Content is protected !!