चेल्सी ने मौरिसियो पोचेटिनो को अपना नया मैनेजर नियुक्त किया

नई दिल्ली(हि.स.)। चेल्सी ने मौरिसियो पोचेटिनो को अपना नया प्रबंधक नियुक्त किया है। टोटेनहम हॉटस्पर और पेरिस सेंट जर्मेन के पूर्व कोच पोचेटिनो ने क्लब के साथ एक साल के विस्तार के विकल्प के साथ दो साल का करार किया है।

पोचेटिनो के सामने क्लब को पुनर्जीवित करने का चुनौतीपूर्ण कार्य है, जो प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में 12वें स्थान पर रहा था। टोटेनहम द्वारा बर्खास्त किए जाने के चार साल बाद पोचेटिनो प्रीमियर लीग में वापसी करेंगे।

51 वर्षीय पोचेटिनो 1 जुलाई को अंतरिम बॉस फ्रैंक लैम्पर्ड से पदभार ग्रहण करेंगे।

चेल्सी के सह-मालिक टॉड बोहली और बेहदाद एघबली ने एक बयान में कहा, “मौरिसियो एक उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड के साथ एक विश्व स्तरीय कोच हैं। हम सभी उन्हें टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक हैं।”

लंदन क्लब चेल्सी ने 2021 में चैंपियंस लीग जीती, लेकिन उनका यह सीजन बेहद ही खराब रहा। 1993-94 के बाद से क्लब अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है और चैपिंयंस लीग के इस सीजन में 14वें स्थान पर रहा।

चैंपियंस लीग से अपने क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद चेल्सी ने लैम्पर्ड के कोचिंग में 11 मैचों में से आठ मैच गंवाए और अंकतालिका में 12वें स्थान पर रहा।

सुनील

error: Content is protected !!