लखनऊ (हि. स.)। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में जुबानी जंग शुरू है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को ट्वीट करके विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि गिरगिट जितनी तेजी से रंग बदलता है, उतनी ही तेजी से विपक्षी नेता चुनाव से पहले मंदिर जाना शुरू कर देते हैं।
उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया है लेकिन माना जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष के निशाने पर कांग्रेस ही है। दरअसल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी यूपी प्रवास के दौरान मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं। वह लखनऊ से रायबरेली जाते वक्त हनुमान जी के मंदिर गयीं थीं। मंदिर के पुजारी से उनके वार्तालाप का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी आया। मंदिर को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में लगातार लंबे समय से खींचतान देखी जा रही है।
