चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित 234 कार्मिकों पर होगी FIR

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान टीम के रवाना होते समय ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले 29 विभागों के 234 मतदान कार्मिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का निर्देश सम्बंधित कार्यालयाध्यक्षों को दिया है। डीएम ने प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के उपरांत एफआईआर की कापी तीन दिवस के अंदर प्रभारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराए जाने को कहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार को बताया कि 19 मई को शहीदे भगत सिंह इंटर कालेज से मतदान टीमों के रवाना होते समय गोंडा व कैसरगंज लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए नियुक्त किए गए 234 मतदान कार्मिक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। इसमें गोंडा लोकसभा क्षेत्र के 120 तथा कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में 114 चुनाव कर्मी शामिल हैं। डीएम ने कहा कि रवानगी स्थल से बार-बार नाम पुकारने के बावजूद इन कर्मचारियों ने अपना ड्यूटी पत्र प्राप्त नहीं किया। परिणाम स्वरूप मतदान टीमों के रवानगी में अनावश्यक बिलम्ब हुआ। डीएम ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों में 79 शिक्षक, 60 शिक्षा मित्र, 11 ग्राम रोजगार सेवक, 20 सफाई कर्मी, आठ आंगनबाड़ी कार्यकत्री के अलावा विभिन्न कार्यालयों में तैनात लिपिक, ग्राम विकास अधिकारी, चपरासी आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उप कृषि निदेशक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीआईओएस, डीपीआरओ, बीएसए, सीएमओ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति, जिला पंचायत राज अधिकारी, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोंडा व नवाबगंज, जिला कृषि अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड, बीडीओ परसपुर, मुजेहना, पंडरी कृपाल, मनकापुर, झंझरी, वजीरगंज को पत्र लिखकर कार्यवाही करने को कहा गया है। सभी संबंधित को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित कार्मिकों पर एफआईआर दर्ज कराकर एफआईआर की प्रति तीन दिवस के अंदर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। ऐसा करने में असफल रहने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढें : फर्जी अश्लील वीडियो मामले में 5 पर FIR

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!