58 1

चित्रांश कल्याण समिति के होली मिलन में ये हुए सम्मानित

संवाददाता

गोंडा। चित्रांश कल्याण समिति द्वारा आयोजित आठवां होली मिलन समारोह डॉ. संपूर्णानंद प्रेक्षागृह में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना रहे। समारोह की शुरुआत मंत्री जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद भगवान चित्रगुप्त जी की भव्य आरती, स्तुति एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वाणी श्रीवास्तव की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया।

यह भी पढें : मोदी ने निकाला ’ट्रंप कार्ड’ का तोड़, ऐसे निपटेंगे

मंत्री का सम्मान और कार्यकारिणी सदस्यों की भूमिका
समिति के संरक्षक विनोद कुमार श्रीवास्तव (ज्योतिषाचार्य), अनिल कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रेम शंकर लाल, अध्यक्ष दिलीप कुमार, मंत्री सुशील श्रीवास्तव, महिला विंग अध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव, संरक्षक सुषमा, महामंत्री निरुपमा, वीणा, शशि, प्रतिभा, नीलम, सीमा, अल्का, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, ऑडिटर आनंद, उपाध्यक्ष अरविंद, संतोष कुमार, आईबी श्रीवास्तव, अवधेश, संजय सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंत्री जी को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप, सुदीप, राजकुमार, संतोष एवं मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता अतुल श्रीवास्तव, शौरभ, बसंत, देवेंद्र, ब्रजबिहारी, पंकज (सुवस्तु) ने मंत्री का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वरिष्ठ अधिवक्ता केके श्रीवास्तव समेत अनेक हस्तियों को कायस्थ रत्न से सम्मानित किया गया।

यह भी पढें : ईद पर 32 लाख मुस्लिमों को भाजपा देगी ‘सौगात ए किट’

सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां
होली मिलन समारोह के अवसर पर वाणी श्रीवास्तव, समृद्ध, अलंकृता, कौस्तुभ, शान्वी, शौर्य और अथर्व द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक झलकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, राजकुमार के होली गीतों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया, जिससे उपस्थित लोग झूमने को मजबूर हो गए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता के.के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य मनीष सिंह, महेश तिवारी, अजय शंकर बंटी, थायरोकेयर के अमित जी, विवेक मणि श्रीवास्तव, विनोद कुमार, अभय प्रधान, अनिल चित्रांशी, नवीन, अरविंद उर्फ गप्पू, पंकज सिन्हा, अश्विनी सहित सैकड़ों कायस्थ समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कायस्थ समाज के योगदान, इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्मरण कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने किया।

यह भी पढें : IPL छोड़ घर लौटा क्रिकेटर बना बाप, दीजिए बधाई

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!