Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशचित्रकूट हादसा: मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, प्रत्येक मृतक आश्रित को दो...

चित्रकूट हादसा: मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, प्रत्येक मृतक आश्रित को दो लाख रुपये देगी सरकार

लखनऊ (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद चित्रकूट में मिट्टी का टीला धंसने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए।
चित्रकूट में रैपुरा थाना क्षेत्र के बसिंघा गांव के मोहरी नहर के पास खुदाई करते समय धंसे मिट्टी के टीले में दबने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जेसीबी से खुदाई कर रेस्क्यू कार्य चलाया जा रहा है। घायलों को इलाज के जिले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular