चित्रकूट,18 जुलाई (हि.स.)। जिले के सबरी जल प्रपात घूमने गए तीन सैलानी की तेज बहाव में डूबने से हुई मौत पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही जिला प्रशासन से पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिये है।
चित्रकूट जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र में प्राकृतिक छटा बिखेर रहा सबरी जलप्रपात बारिश के इस मौसम में लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस प्राकृतिक मनोहर दृश्य को देखने के लिए लोग लालायित रहते हैं। इसी कड़ी में रविवार घूमने गए बांदा जिले के अतर्रा कस्बा निवासी चार युवक नहाते समय गहरे कुंड में डूब गए थे। जिसमें से एक युवक पीयूष उर्फ लाला का शव जलकुंड में मिल गया था। मोहित और साहिल साहू को गंभीर हालत में इलाज के लिए मझगवां के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुल मिलाकर इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और चौथे युवक आकाश को गोताखोरों ने सुरक्षित बचा लिया है। वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह कोई पहली घटना नहीं है, पूर्व में भी इसी जगह डूबकर लोगों की मौत हो चुकी है, बावजूद उसके जिला प्रशासन ने घटनाओं से सीख नहीं लिया था जिसके चलते आज फिर बड़ी घटना सामने आई है।
मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक
चित्रकूट में हुए इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीड़ित परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि प्रदान किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
