Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडलचिड़ियाघर में हिप्पो के हमले से कर्मचारी की मौत

चिड़ियाघर में हिप्पो के हमले से कर्मचारी की मौत

लखनऊ (हि.स.)। चिड़िया घर में सोमवार को सफाई करने के लिए बाड़े में घुसे दो कर्मचारियों पर हिप्पो ने हमला बोल दिया। इसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है।

चिड़िया घर की निदेशक डाॅ.अदिति शर्मा ने बताया कि ठाकुरगंज के कंपवेल रोड बरौरा निवासी सूरज दस साल से चिड़िया घर में सफाई का काम कर रहा था। सोमवार को वह अपने साथी राजू के साथ सफाई करने के लिए हिप्पो के बाड़े में घुसे थे कि तभी हिप्पो ने उन पर हमला कर दिया। हिप्पो कुछ दिन पहले ही कानपुर के चिड़ियाघर से लाया गया था। हिप्पो के हमले से कर्मचारी सूरज की मौत हो गई। सूरज की मौत की खबर मिलने पर परिवार में रोना-पीटना मचा रहा।

निदेशक ने बताया कि हर सोमवार को जानवरों के बाड़ों की सफाई की जाती है। सोमवार को दोनों कर्मचारी सफाई के लिए बाड़े में पहुंचे थे, जहां हिप्पो ने उन पर हमला बोल दिया। सूरज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

दीपक/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular