Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशचिकित्सालयों में आयुष दवाओं का संकट, एनएचएम कर्मचारी संघ ने लिखा पत्र

चिकित्सालयों में आयुष दवाओं का संकट, एनएचएम कर्मचारी संघ ने लिखा पत्र

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के चिकित्सालयों में आयुष औषधि न होने के कारण वहां कार्यरत संविदा आयुष चिकित्सकों से उनके मूल कार्य से भी वंचित कर के अन्य कार्य लिया जा रहा है। इससे आयुष चिकित्सकों में रोष है। प्रदेश के सभी जनपदों में आयुष औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने मिशन निदेशक को पत्र लिखा है।

एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि इसके बारे में दिसंबर माह में हुई जी आर सी की बैठक में उक्त विषय उठाया गया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना होने के कारण एवं जनमानस से जुड़े होने के कारण मरीजों की चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में आयुष चिकित्सकों को बड़ी समस्या हो रही है। वहीं आयुष औषधि न होने के कारण कार्यरत संविदा आयुष चिकित्सकों से एन एच एम के आयुष विभाग में पता करने पर मालूम हुआ कि पहले बजट नहीं था, पर अब आ गया है। एनएचएम कर्मचारी संघ के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करने की मांग की है।

बृजनन्दन/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular