Saturday, January 17, 2026
Homeराज्यचार IPS समेत 7 पुलिस अफसरों के घर CBI का छापा

चार IPS समेत 7 पुलिस अफसरों के घर CBI का छापा

राज्य डेस्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई समेत 60 से ज्यादा जगहों पर बुधवार को सीबीआई ने महादेव सट्टा एप मामले में छापेमारी किया। इसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा, उनके दो ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर, उनकी उप सचिव रही सौम्या चौरसिया, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, भिलाई में केपीएस स्कूल के संचालक निशांत त्रिपाठी, चार आईपीएस अधिकारी सहित पुलिस ऑफिसर्स के घर सीबीआई ने रेड मारी है। टीम ने जिन आईपीएस के घर रेड मारी है, उनमें पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा, आरिफ शेख, रायपुर के पूर्व एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, अभिषेक पल्लव, एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी व संजय ध्रुव के साथ टीआई गिरीश तिवारी भी शामिल है। पूर्व में महादेव सट्टा एप के आरोप में गिरफ्तार तीनों भाई क्रमशः पुलिस आरक्षक भीम यादव, सहदेव यादव और अर्जुन यादव के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है। इससे पहले ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुम नगर आवास पर छापेमारी की थी। दबिश कथित 6 हजार करोड़ रुपये के महादेव एप घोटाले के सिलसिले में की जा रही है।

यह भी पढें : पंबन ब्रिज तैयार, जानें खासियत, PM करेंगे लोकार्पण

दुर्ग जिले में 16 जगहों पर छापेमारी
दुर्ग जिले में सीबीआई ने 16 जगहों पर छापेमारी की है जिनमें पूर्व डीजी आनंद छाबड़ा, आईपीएस प्रशांत अग्रवाल, आईपीएस अभिषेक महेश्वरी भी शामिल हैं। सीबीआई 32 बंगले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, अजय यादव समेत राजधानी रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी, अनिल टुटेजा, भिलाई तीन में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर के बंगले में छापेमारी की है। वहीं पूर्व में महादेव सट्टा एप्प के आरोप में गिरफ्तार आरक्षक भीम यादव, सहदेव यादव और अर्जुन यादव के घर पर भी सीबीआई की छापामार कार्रवाई जारी है। महादेव एप सट्टेबाजी घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई ने आज बुधवार को छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में सहित 60 जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े परिसर शामिल हैं। कथित छह हजार करोड़ रुपये के महादेव एप घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है। इससे पहले ईडी की टीम ने 10 मार्च को भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुम नगर आवास पर और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

यह भी पढें : भारतीय चुनाव प्रक्रिया से ट्रंप प्रभावित, बड़े बदलावों का ऐलान

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular