बस्ती (हि.स.) जिले के परसरामपुर थाना के पड़री बाबू गांव में बीते 5 मार्च को 21 वर्षीय लड़की ने सुसाइड कर लिया था. जिसमें कोर्ट के आदेश पर 12 अगस्त को दो युवकों शिवम मौर्य और निक्की मौर्य के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अब मामले की विवेचना कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका मुस्कान परसरामपुर बाजार में केशवराम के मकान में किराए के मकान में रह रही थी। तिरुखा गांव का रहने वाला अभियुक्त शिवम मौर्य ने मुस्कान को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। उसके बाद फोन पर दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। प्रेमी ने शादी का झांसा देकर मुस्कान को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। प्रेमिका ने शादी के लिए जब दबाव बनाना शुरू किया तो प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया।
5 मार्च 2023 को घटना के दिन जब मुस्कान ने अपने प्रेमी के पास फोन किया और शादी की बात करने लगी तो प्रेमी ने फोन को होल्ड कर मनकापुर के निक्की मौर्य के फोन पर डायवर्ट कर दिया। निक्की मौर्य ने लड़की से गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम शिवम मौर्य के साथ शादी का सपना देखना बंद कर दो। प्रेमी की बेवफाई से मुस्कान ने सुसाइड कर लिया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्त शिवम मौर्य और निक्की मौर्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया।
कोर्ट के आदेश पर परसरामपुर थाने पर अभियुक्त शिवम मौर्य और निक्की मौर्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
महेंद्र/सियाराम
