charbag led 902

चारबाग स्टेशन के बाहर एलईडी बोर्ड पर दिखेगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

लखनऊ(हि.स.)। राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति की ओर से चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर एलईडी बोर्ड लगाकर अयोध्या में होने जा रहा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिखाने की तैयारी की गयी है। एलईडी बोर्ड पर शनिवार की शाम से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रचार शुरू हो गया है।

राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति से जुड़े डॉ. आशीष ने बताया कि स्वामी विवेकानंद साप्ताहिक मिलन और राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति की संयुक्त प्रयास से शहर के प्रमुख स्थानों पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दिखाने के लिए एलईडी बोर्ड की एजेंसियों से सम्पर्क किया गया है, जिससे 22 जनवरी की सुबह से अपराह्न तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सड़क पर आते-जाते, ठेला खोमचा लगाये लोगों को दिखाया जा सके।

उन्होंने बताया कि शहर में एलईडी बोर्ड वाले स्थानों पर किये गये प्रयास में ही चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिखाया जायेगा। कार्यक्रम को जनमानस तक पहुंचाने के लिए एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रयास जारी है। समिति के प्रमुख साथी दिनरात मेहनत कर लगे हुए है।

श्रीराम मंदिर झंडा लगाने की अपील

डॉ. आशीष ने लखनऊ के लोगों को अपील करते हुए कहा कि श्रीराम मंदिर का झंडा अपने घर, दुकान और मोहल्ला क्षेत्र में अवश्य लगाएं, जिससे लखनऊ का वातावरण राममय हो जाए। प्रभु श्रीराम की भक्ति ही अपनी शक्ति है और अयोध्या अब अयोध्या धाम है।

शरद/सियाराम

error: Content is protected !!