चारपाई पर सो रहे अधेड़ की गला रेतकर हत्या, सनसनी
मीरजापुर (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की आधी रात को एक अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह चारपाई पर खून से सना हुआ अधेड़ का शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
टेडुआ गांव निवासी सोहन यादव उर्फ सोनू यादव (52) सोमवार को तिलक समारोह में शामिल होने गया था। देर रात तिलकोत्सव से वापस आया और अपने घर के बाहर टीनशेड के नीचे चारपाई पर सो गया। रात के अंधेरे में कुछ अज्ञात लोग आए और धारदार हथियार से चारपाई पर सो रहे अधेड़ की गला रेत हत्या कर फरार हो गए और किसी को भनक तक नहीं लगी।
मंगलवार की सुबह जब घर की महिलाएं पशुओं को चारा देने जा रही थीं तो चारपाई के नीचे खून देख घबरा गईं और तत्काल परिजन को बताया। परिजन जब चारपाई पर सो रहे अधेड़ को कपड़ा हटाकर देखें तो खून से लथपथ शव पड़ा था। गर्दन पर धारदार हथियार से गहरे कट का निशान भी था। यह देख परिजन रोने-बिलखने लगे और शोरगुल सुन आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए।
अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या की सूचना पर पुलिस महकमा में हलचल मच गई। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह पुलिस बल संग डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र संदीप यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।
गिरजा शंकर/दीपक//बृजनंदन