चाइनीज विद्युत मीटर के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन
प्रयागराज। चायनीज विद्युत मीटर हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को अनोखा प्रर्दशन किया। मीटर की पहले आरती किया और फूल माला चढ़ाया। इसके बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से इस मीटर को वापस किए जाने की मांग की।
शहर कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार दोपहर हसीब अहमद के नेतृत्व में करेली में एकत्रित हुए। केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश के विद्युत मन्त्री श्रीकान्त शर्मा से मांग किया है कि चायनीज विद्युत मीटर से अतिशीघ्र जनता को मुक्त किया जाय। प्रर्दशन करने वालों में कांग्रेस नेता हसीब अहमद, रिन्कू तिवारी, इश्तियाक अहमद, शकील अहमद समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।