चांद बने बकरे की बोली लगी एक करोड़
-खरीददारों में चांद बने बकरे को लेने की मची होड़
हमीरपुर(एजेंसी)। राठ कोतवाली क्षेत्र के बहपुर गांव में चांद बना एक बकरा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस खरीदने के लिये एक करोड़ रुपये की बोली भी लग चुकी है।
बता दें कि आगामी 01 अगस्त को बकरीद का पर्व है। बकरीद के पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोग बकरा की कुर्बानियां करते है। शनिवार और रविवार की बंदी होने से मुस्लिम समुदाय के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बकरा खरीद रहे है। वहीं राठ क्षेत्र से करीब 10 किमी दूर बहपुर गांव में एक बकरे में चांद का निशान बना होने से लोगों ने उसकी बोली एक करोड़ से अधिक तक लगा दी है।
जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। जब इस बारे में बहपुर पहुंच बकरा मालिक से बात की तो उसने बताया कि उसके बकरे में चांद बना हुआ है। जिसे लेने के लिये कानपुर और राठ से लोग आये हुये थे। बताया कि कानपुर व राठ के लोगों ने बकरे की कीमत एक करोड़ से अधिक का दावा किया है। लेकिन उसने बकरा नहीं बेंचा।