Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशचरणबद्ध रूप से खुलेगा बीएचयू, उच्च स्तरीय बैठक में हुआ तय

चरणबद्ध रूप से खुलेगा बीएचयू, उच्च स्तरीय बैठक में हुआ तय

वाराणसी(हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना काल के लॉकडाउन के समय से ही बंद चल रहे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को अब चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। लम्बे समय से बंद पड़े छात्रावासों की स्वच्छता व सफाई का काम पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश दिया है।

कुलपति प्रो. राकेश भटनागर की अध्यक्षता में मंगलवार को विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में शामिल रेक्टर प्रो. वी. के. शुक्ला, कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एम. के. सिंह, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. ओ. पी. राय, संस्थानों के निदेशक, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, छात्रावास प्रशासकों के साथ कुलपति ने विश्वविद्यालय को खोलने को लेकर चर्चा की। 
बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को पुनः खोलने के संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मद्देनज़र विश्वविद्यालय को चरणबद्ध तरीके से खोला जाए। तय हुआ कि कोविड-19 को फैलने से रोकने व छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसओपी बनाने व उनके अनुपालन की निगरानी के लिए विश्वविद्यालय, संकाय, विभाग व छात्रावास स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। इन समितियों की रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय को चरणबद्ध ढंग से खोला जाएगा। तय हुआ कि संस्थानों के निदेशकों व संकाय प्रमुखों की ओर से ये सुनिश्चित किया जाएगा कि ऑनलाइन माध्यम से पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular