चमरावल में शराब पीने से हुई मौतों की जिम्मेदार चांदीनगर पुलिस, वीडियो वायरल
बागपत (हि.स.)। जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल में शराब पीने से हुई छह मौत के मामले में गांव खैला के युवक सुनील ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दी है। वीडियो में थाना चांदीनगर पुलिस थाने से अवैध शराब की सप्लाई करते हुए नजर आ रही है। एक वीडियो में पुलिसकर्मी शराब की बोतल ले जाते हुए नजर आ रहा है तो दूसरी वीडियो में एक सफेद रंग की कार में पुलिस अवैध शराब की पेटियों को रख रही है। युवक सुनील का आरोप है कि चमरावल में हुई छह मौतों की जिम्मेदार थाना चांदीनगर पुलिस है। पुलिस ने अवैध शराब की सप्लाई करती है। पुलिस ने निर्दोष लोगों को जेल भेजा है। जो लोग शराब की सप्लाई करते थे, उन्हें पुलिस ने अभयदान दे दिया। किसी ने उन्हें वीडियो उपलब्ध कराई है। जब उक्त वीडियो वह एसपी बागपत को देने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और अवैध हिरासत में रखा। इस दौरान पुलिस ने उनका शारीरिक उत्पीड़न किया और जान से मारने की धमकी दी। किसी से शिकायत न करने की शर्त पर पुलिस ने उन्हें छोड़ा। वीडियो में सुनील ने कहा कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए थाना चांदीनगर में तैनात दारोगा व अन्य पुलिसकर्मी होंगे। इस मामले में एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।