Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशचंबल नदी में बकरी को पानी पिलाने गई किशोरी को मगरमच्छ ने...

चंबल नदी में बकरी को पानी पिलाने गई किशोरी को मगरमच्छ ने बनाया निवाला

इटावा। जनपद में थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत चंबल नदी किनारे बकरी चराने गई पिता के साथ किशोरी को मगरमच्छ ने पानी मे खींचकर उसको अपना शिकार बना लिया। बच्ची को मगरमच्छ पानी में ले जाते देख बचाने के लिए कूदे पिता को भी मगरमच्छ ने घायल कर दिया।

बढपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खेडा अजब सिंह निवासी 14 बर्षीय शालू भदौरिया अपने पिता जगपत भदौरिया के साथ बृहस्पतिवार की सुबह चंबल नदी किनारे बकरी चराने गई थी, समय करीब 11 बजे शालू बकरी को पानी पिलाने के लिये चंबल नदी के किनारे ले गई। इसी दौरान पानी मे छिपे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। और उसे पानी के अंदर खींच कर ले जाने लगा। अपनी बेटी को देख उसे बचाने के लिए पिता ने चंबल नदी में कूद गया। बेटी के बचाने के प्रयास में पिता को भी घायल कर दिया। गांव वालों की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस के साथ वनविभाग की टीम चंबल नदी में किशोरी का पता लगाने प्रयास में जुट गई है।

रोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular