Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशचंद्रशेखर रावण की प्रेस कांफ्रेंस में पहुंची पुलिस, कार्यकर्ताओं को रोका

चंद्रशेखर रावण की प्रेस कांफ्रेंस में पहुंची पुलिस, कार्यकर्ताओं को रोका

लखनऊ (हि.स.)। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संयोजक चंद्रशेखर रावण की प्रेस कांफ्रेंस में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की सूचना इंदिरा नगर थाने को मिली। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराते हुए इंदिरा नगर पुलिस ने मौके पर नोटिस चस्पा कर वहां आने वाले कार्यकर्ताओं को रोका।

प्रेस कांफ्रेंस में भीड़ जुटाने की सूचना पर पहुंचे एसीपी गाजीपुर और पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को रोका तो इस पर चंद्रशेखर आजाद उखड़ गये। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों का विरोध भी किया गया। इंदिरा नगर क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी का चुनावी कार्यालय बनाया गया है, जहां चंद्रशेखर रावण पत्रकारों से वार्ता करने वाले थे। चंद्रशेखर रावण के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को पहुंचने से रोकने के बाद भारी पुलिस बल लगा दिया गया।

इंदिरा नगर थाने की पुलिस ने जिलाध्यक्ष के नाम से एक नोटिस चस्पा कर दी है। जिसमें स्पष्ट लिखा गया है कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पांच से ज्यादा संख्या को एकत्रित नहीं किया जा सकता है, ऐसे में प्रेस कांफ्रेंस में भारी संख्या जुटाने को अनुचित मानते हुए नोटिस चस्पा की जा रही है।

शरद

RELATED ARTICLES

Most Popular