Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशघर से बाहर निकली किशोरी का अपहरण, आरोपी तलाश में जुटी पुलिस

घर से बाहर निकली किशोरी का अपहरण, आरोपी तलाश में जुटी पुलिस

फतेहपुर (हि.स.) जिले से बुधवार को शौचक्रिया के लिए घर से बाहर गई एक किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी और आरोपी की तलाश शुरू की है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 16 दिसंबर की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच उनकी बेटी (14) घर से शौच के लिए कहकर घर से बाहर निकली थी। काफी देर तक वापस न आने पर खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस दौरान पता चला कि थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी दिलदार लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया।

पीड़ित पिता ने सदर कोतवाली पुलिस से आरोपी के खिलाफ पुत्री के अपहरण का मुकदमा दर्ज करने का मांग करते हुए उसकी सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि एक किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही लड़की को बरामद करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देवेन्द्र पटेल/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular