फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना लाइनपार पुलिस व एसओजी टीम ने बुधवार को घर मे घुसकर महिला से लूट करने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों में पीड़िता का भतीजा भी शामिल है। उसी ने लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर आरोपितों को जेल भेजा है।
सीओ सदर हीरालाल कनौजिया ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व 10 जनवरी को थाना लाइनपार क्षेत्र के महताब नगर निवासी वृद्धा शकुंतला देवी के घर मे घुसकर लुटेरों ने लूटपाट की थी। लुटेरे वृद्धा के कानों के कुंडल भी लूट ले गये थे। उन्होंने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था जो लुटेरों की तलाश में जुटी थी। थाना लाइनपार प्रभारी आजादपाल सिंह व एसओजी प्रभारी रवि त्यागी ने पुलिस टीमों के साथ बुधवार की रात नयावास रेलवे क्रॉसिंग के आगे रोड से चार लुटेरों मोनू उर्फ हड्डी पुत्र शिवचरन निवासी मेहतावनगर थाना लाइनपार, टोनी उर्फ किशन पुत्र सहवीर सिंह निवासी चौड़ी वाली गली रामनगर थाना लाइनपार, राहुल पुत्र दाऊदयाल निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार व अमित कुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासी मेहताबनगर थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी पायल, चोरी की 2 मोटरसाइकिल, 2 तमंचा, 4 कारतूस आदि सामान बरामद किया है।
सीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अमित पीड़िता शकुंतला का भतीजा है। उसी ने लूट की योजना बनाई थी। इसके साथ ही अभियुक्त मोनू उर्फ हड्डी पर एक दर्जन से अधिक अभियोग जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। अन्य अभियुक्तों का भी अपना आपराधिक इतिहास है।
कौशल
