लखनऊ (हि.स.)। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पति के घर में घुसकर हुई लूटकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने प्रेसवार्ता में बताया कि बाबा बालकदास पुरम घासमंडी में रहने वाले सैय्यद इफतेकार हैदर ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि पांच और छह की दरमियानी रात को उनके घर में घुसे तीन लुटेरों ने चाकू के बल पर 15 हजार रुपये नकद, हाथों में पहनी अंगूठियां अन्य चीज लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 12 घंटे के भीतर ही तीनों लुटेरों को धर दबोचा। अभियुक्तों में सीतापुर जनपद का छोटू उर्फ जहीर, सर्वेश व गुलफाम हैं। इनके पास से पुलिस ने लूट का माल बरामद कर लिया है। घटना में संलिप्त एक अभियुक्त कलाम अभी फरार है, जिसकी तलाश में टीम को लगाया गया है।
दीपक/मोहित
