घर में खून से सना युवक का शव मिला, ईंट से कूचकर हत्या

– युवक के शव को कुत्तों ने खाया

फिरोजाबाद (हि.स.)। मक्खनपुर थाना क्षेत्रांर्गत घर के अंदर एक युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। मृतक के चेहरे को कुत्तों ने खा लिया। घटना की जानकारी के बाद देर रात पुलिस मौके परर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव अरमराजट्ट निवासी ललित (28) के माता-पिता की पहले ही मौत हो गई थी। बहन की शादी के बाद वह गांव के बाहर स्थित मकान में अकेला ही रहता था। रविवार की शाम को ललित के मकान से एक कुत्ता बाहर निकला, जिसका मुंह खून से सना हुआ था। कुत्ते के मुंह को खून से सना हुआ देख ग्रामीण हैरान रह गए। उन्होंने अनहोनी की आशंका को लेकर तत्काल इसकी सूचना थाना मक्खनपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने मकान के अंदर जाकर देखा तो युवक मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा था। युवक के सिर को ईंट से कूचकर हत्या की गई है। इतना ही नहीं युवक के चेहरे को कुत्तों ने खाया था। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

थाना प्रभारी मक्खनपुर बैजनाथ सिंह ने सोमवार को बताया कि युवक की ईंट से कूचकर हत्या की गई है। आशंका है कि युवक की पहले हत्या हुई है, तभी कुत्तों ने उसका चेहरा भी खा डाला है। युवक की हत्या का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है।

कौशल

error: Content is protected !!