घर-घर जल योजना के तहत कानपुर जोन में अब तक 4774 योजनाएं मंजूर

-सभी जिलों में कुछ चिन्हित स्थानों पर स्थापित होंगे सोलर युक्त नलकूप

कानपुर(हि.स.)। केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत प्रत्येक गांव के अंतिम घर तक जल पहुंचाने के लिए तेजी से प्रयास कर रही है। कानपुर जोन में घर-घर जल पहुंचाने के लिए अब तक 4785 योजना की मंजूरी मिल चुकी है। इसमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद जिला शामिल है। यह जानकारी गुरुवार को उप्र जल निगम कानपुर ग्रामीण के मुख्य अभियंता आर.बी.राम ने दी।

आर.बी. राम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी के घर नल से जल पहुंचाने के लिए कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 276 नलकूपों की बोरिंग की जानी है। इसमें से विद्युत बचत योजना के तहत 113 सोलर युक्त स्थापित करने की योजना है। कानपुर जोन के प्रयागराज जिले में 667 योजना, प्रतापगढ़ में 835, फतेहपुर में 662, कौशाम्बी में 275, कानपुर नगर में 425, कानपुर देहात में 502, औरैया में 375, कन्नौज में 316, इटावा में 352 और फरूखाबाद में 376 योजनाओं की मंजूरी मिल चुकी है।

सभी जिलों में अलग-अलग कंपनियों पर कार्य पूरा करने की दी गई है जिम्मेदारी

मुख्य अभियंता ने बताया कि कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्र में दो कंपनियां काम कर रही हैं। इसमें एक बीएसआईपीपीएल और दूसरी विन्ध्या टेलीकाम लिमिटेड को कार्य करने की जिम्मेदारी है। योजना कार्य पूरा हो जाने के बाद उसकी देखरेख एवं संचालन की जिम्मेदारी पंचायत विभाग को दी जाएगी। हालांकि कार्यदायी संस्था दस वर्ष तक उसकी देखरेख करेगी। इसी तरह सभी जिलों में अलग-अलग कंपनियां कार्य कर रही है। कानपुर में 1727 किलोमीटर पाइप बिछाई जा चुकी है। आर.बी.राम ने बताया कि कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अब तक 3742 किलो मीटर का कार्य अप्रूव हो चुका है। हालांकि वर्तमान में 1727 किलो मीटर लाइन बिछाई जा चुकी है। इस तरह कानपुर के कुल दस ब्लाकों में पाइप लाइन का कार्य जारी है।

मुख्य अभियंता ने बताया कि यह योजना केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से संयुक्त रूप से संचालित की जा रही है। कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याएं भी आ रही है। उन्हें दूर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के जिम्मेदार अधिकारियों का सहयोग लेकर दूर भी किया जा रहा है। हालांकि घर-घर नल योजना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सराहना हो रही है।

राम बहादुर/रामबहादुर/दिलीप

error: Content is protected !!