घरेलू कारणों से आहत पूर्व कोटेदार ने की आत्म हत्या

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में एक पूर्व कोटेदार ने गुरुवार को व्यक्तिगत कारणों से परेशान होकर गोली मारकर आत्म हत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। तरबगंज के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामगढ़ बनगांव निवासी जोखू पांडेय (45) पुत्र हनुमान ने आज सुबह अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्म हत्या किए जाने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। परिजनों ने बताया कि जोखू पाण्डेय के बड़े बेटे की करीब एक वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद छोटा बेटा भी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गया। उसका एक बार ऑपरेशन हो चुका है, किंतु डॉक्टर दुबारा उसके ऑपरेशन करने की बात कह रहे थे। जोखू के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान भी थी, किंतु करीब एक वर्ष पूर्व उनकी दुकान भी निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद से वह काफी आर्थिक तंगी में आ गए थे। एक वर्ष के अंदर बेटे की मौत के बाद पिता द्वारा आत्महत्या किए जाने से परिजन रो रोकर बेहाल हैं।

error: Content is protected !!