Saturday, January 17, 2026
Homeउत्तर प्रदेशघरेलू कलह से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

घरेलू कलह से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

प्रयागराज (हि.स.)। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के फकीरागंज मोहल्ले में एक युवक ने बीती रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह घरेलू कलह है। मंगलवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कर्नलगंज के फकीरागंज निवासी सूरज (30) परिवार का खर्च चलाने के लिए प्राइवेट काम करता था। घरेलू कलह की वजह से सूरज की पत्नी से कुछ दिन पूर्व अपने मायके चली गई और वर्तमान में वह वहीं है। सोमवार रात परिवार के सभी सदस्य सो गए। लेकिन सूरज तनाव की वजह से घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह परिवार के लोग उठे तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

कर्नलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत युवक के परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी झगड़ा करके अपने मायके चली गई और वापस नहीं आयी। इसी बात से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular