घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे युवक को जीआरपी ने दबोचा
कानपुर(हि. स.)। उत्तर मध्य रेलवे लगातार अपने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार कार्य कर रहा है। तो वहीं यात्रियों की सुरक्षा व आगामी त्योहारों का ध्यान में रखते हुए जीआरपी भी लगातार गश्त बढ़ाकर चेकिंग अभियान चला रही है। इस चेकिंग के दौरान जीआरपी ने स्टेशन परिसर में घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक समर सिंह ने बताया कि आगामी त्योहार को देखते हुए हमारी टीम लगातार चेकिंग अभियान चला कर सतर्कता बरत रही है। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की भी सघनता के साथ तलाशी लेते हुए मुस्तैदी से जुटी हुई है। इसी कड़ी जीआरपी को एक सफलता तब हाथ लगी जब मो.आरिफ (26) वर्ष पुत्र मो.हुसैन निवासी मोहल्ला मकदूम नगर थाना जाजमऊ को सिटी साइड बने गेट नम्बर 02 से गिरफ्तार किया है।
बताया कि युवक स्टेशन परिसर में चोरी व लूट जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। तभी चेकिंग कर रही जीआरपी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नकुल सिंह, हे. का. शमीम अख्तर व हे. का. विपिन कुमार मौजूद रहे।