Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयघटता संकटः 24 घंटे में कोरोना के 1.96 लाख मामले, 3511 मरीजों...

घटता संकटः 24 घंटे में कोरोना के 1.96 लाख मामले, 3511 मरीजों की मौत

-देश में 3.26 लाख मरीज स्वस्
नई दिल्ली (हि.स.)। देश में कोरोना के नए मामलों में पिछले दिनों के मुकाबले कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,97,427 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3511 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 3,26,850 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,69,48,874 मामले सामने आए हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,07,231 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 25,86,782 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,40,54,861 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रिकवरी रेट हुआ 89.26 फीसदकोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 89.26 प्रतिशत हो गया है। 

पिछले 24 घंटे में किए गए 20 लाख से अधिक टेस्ट आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 21 मई को 20,58,112 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 33,25,94,176 टेस्ट किए जा चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular