ग्राम विकास विभाग कानपुर में लगाएगा 14.20 लाख पौधे

कानपुर (हि.स.)। उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा रमेश चंद्र ने रविवार को बताया कि जिले के सभी दस प्रखंडों में पौधरोपण की तैयारी की जा रही है। कुल चौदह लाख बीस हजार पौधे रोपे जाने हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पौधे लगाने के निर्देश दिये हैं। पौधे लगाने के लिए गड्ढे तैयार करने की जिम्मेदारी मनरेगा कर्मचारियों को दी गई है। पौधे रोपने के लिए सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्थित अमृत सरोवर, ग्राम समाज की भूमि, शासकीय विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गड्ढे तैयार किये जाने हैं। इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की होगी।

राम बहादुर/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!