ग्राम न्यायालय के विरोध में अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी
सिद्धार्थनगर। ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में तीसरे दिन बुधवार को भी अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रमणि पांडे की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन की बैठक बार भवन में हुई। जिसमें इटवा में ग्राम न्यायालय के गठन का विरोध हुआ बंसी के एक अधिवक्ता के ऊपर प्राण घातक हमला होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर समस्त न्यायिक कार्य से विरत रहे। बार अध्यक्ष ने कहा कि जब डुमरियागंज में इटवा के बीच में दीवानी न्यायालय के लिए स्थान चिन्हित कर सरकार ने भूमि का बैनामा कराया है, तो इटवा में ग्राम न्यायालय का कोई औचित्य नहीं है। महामंत्री राम बहादुर यादव ने ग्राम न्यायालय वापस करने की मांग की और बंसी बार एसोसिएशन के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए ग्राम न्यायालय वापस होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। अधिवक्ता कचहरी परिसर में प्रदर्शन करते हुए डुमरियागंज सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय पहुंचे और ग्राम न्यायालय वापस करो के नारे लगाए।
इस दौरान आशीष श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, राजेश दुबे, विकास, मोनू वकील, मुनिश रिजवी, अशोक श्रीवास्तव, पवन यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
मोहम्मद शाहिद
डुमरियागंज सिद्दार्थ नगर