Friday, January 16, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाग्रामीण व शहरी प्रा0 स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को होगा स्वास्थ्य...

ग्रामीण व शहरी प्रा0 स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को होगा स्वास्थ्य मेला

प्रदीप पांडेय

गोंडा।
जिले के ग्रामीण व शहरी प्रा0 स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया है कि जनपद के समस्त ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आगामी 19 सितम्बर से प्रत्येक रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के आयोजन को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देशों से समस्त अधीनस्थ अधिकारियों को सूचित करते हुए 19 सितम्बर से प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular