गौवंशों को छोड़ने गई टीम का विरोध करने वालों पर दर्ज हुई एफआईआर
संवाददाता
गोण्डा। छुट्टा गोवंशों को पकड़कर गौशाला में छोड़ने गई नगर पालिका टीम का विरोध करने वाले तीन ग्रामीणों के खिलाफ डीएम के आदेश पर कोतवाली इटियाथोक में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताते चलें कि शनिवार को नगर पालिका गोण्डा द्वारा नगर में आवारा घूम रहे गौवंशों को कैटिल कैचर से पकड़कर थाना इटियाथोक के ग्राम रमवापुर हरदोपट्टी गई हुई थी। टीम के वहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। मामला उच्चाधिकारियों कें संज्ञान में आने पर पुलिस को सूचना दी गई तथा गौशाला में गौवंशों को संरक्षित करा दिया गया। वहीं विरोध करने वाले तीन लोगों चन्द्र प्रकाश पुत्र माधव प्रसाद, बृजेश कुमार पुत्र तुलाराम तथा राम कुशल पुत्र सियाराम के विरूद्ध मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने स्पष्ट किया है कि गौवंशों के संरक्षण में दखल देने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।