गौतमबुद्ध नगर में कोरोना मरीज दस हजार के पार
नोएडा। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 150 मरीज सामने आए है। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 10,482 हो गई है।
गौतम बुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि मंगलवार को 150 लोगों के कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जनपद में उपचार के बाद आज स्वस्थ हुए 201 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 8506 लोग उपचार संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 1928 मरीज का कोरोना का इलाज किया जा रहा है। जबकि कोरोना संक्रमण से 48 लोगों की मौत हो चुकी है।