गोरखपुर (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 के पोस्टग्रेजुएट परीक्षा परिणाम को जारी कर दिया है। मेरिट सूची में आने वाले एमए, एमएससी, एमकॉम समेत अन्य परास्नातक के विभिन्न विषयों की पढ़ाई करने वाले अब अपना प्रवेश ले सकते हैं।
गोरखपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddu.ac.in पर प्रवेश परीक्षा परिणाम दिख रहा है। काउंसलिंग का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जल्दी ही काउंसिलिंग तिथि निर्धारित कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा 26 अगस्त से शुरू हुई थी। स्नातक की परीक्षा के परिणाम 9 सितंबर को आ गए थे। 13 सितंबर से स्नातक में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू हुई। अब स्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया आखिरी चरण में है। परास्नातक में प्रवेश के लिए परीक्षाएं 26 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित हुईं। परास्नातक के विभिन्न विषयों की 1905 सीटों पर 20 हजार 197 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। विस्तृत सूचना के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं।
