गोल्डस्टार कंपनी के स्टीकर लगाकर नकली जूते बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
हापुड़ (हि. स.)। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने शनिवार को जूते बनाने की प्रसिद्ध कंपनी के नाम से नकली जूते बना कर बाजार में बेचने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर दो लोगों को बंदी बनाया है। पुलिस ने फैक्ट्री से 12 लाख रुपये मूल्य के नकली जूते बरामद किए हैं।अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कस्बे में एक फैक्टरी में जूते बना कर उन पर गोल्डस्टार कंपनी की मोहर लगा कर बाजार में बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंच कर तलाशी ली तो वहां जूतों पर गोल्डस्टार कम्पनी के स्टीकर लगाए जा रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद दो लोगों को हिरासत में ले लिया।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने बताया कि वे जूते बना कर उन पर गोल्डस्टार के स्टीकर लगाकर आसपास के जनपदों में बेच देते हैं। इससे उन्हें काफी लाभ मिल जाता है। पुलिस घटनास्थल से और आरोपियों की निशानदेही पर धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के जूते बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम जनपद अलीगढ़ के ग्राम मढौला के मूल निवासी और वर्तमान में देवलोक काॅलोनी निवासी हेमराज सिंह राणा और जनपद गोरखपुर के ग्राम बुलर के मूल निवासी और वर्तमान में बैंक काॅलोनी निवासी गुलाब सिंह बताए। इस दौरान दो मुख्य आरोपी फरार होने में सफल रहे। फरार आरोपियों के नाम हापुड़ निवासी प्रवेश सूरी उर्फ रोमी और हर्षित सूरी उर्फ नोनी बताए गए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।